स्टीफ़ेन आर कवे ने लिखी
ये अदभुत शानदार किताब
इसकी सात आदतें लाएगी
जीवन मे खुशियां बेहिसाब
पहली आदत जिम्मेदारी लो
ना लोगो व किस्मत का दोष
आज जो हो खुद जिम्मेदार
मत निकालो किसी पर रोष
दूसरी आदत सब से पहले
मन से शुरू होता हर काम
धरातल पर उतरता बाद में
पहले मन मे बनता अंजाम
तीसरी आदत जरूरी काम
सबसे पहले तुम निपटाओ
बेकार काम व बातों से बचो
समय कीमती यूं ना गवांओ
चौथी आदत बड़े काम की
सोचो हर तरफ का फायदा
एक हारे और एक है जीते
कभी अच्छा नही ये कायदा
पाँचवी आदत दूजे को समझ
उसके नजरिये को दे सम्मान
पहले समझो फिर समझाओ
तो होती हर मुश्किल आसान
छठी आदत मिल कर रहना
एक और एक होते है ग्यारह
बड़े से बड़े कामो का भी तब
चुटकी में हो जाता निपटारा
सातवीं आदत सीखो हरदम
जिससे बनो अधिक गुणवान
तुम हर क्षेत्र में रहोगे अव्वल
और बनोगे एक बेहतर इंसान