राफेल आया सब के मन भाया
अपने संग ये उत्सव सा लाया
रक्षा मंत्री बोले नया युग आरंभ
वायुसेना में बड़ा दिन है आया
21सौ किलोमीटर स्पीड इसकी
37सौ किलोमीटर मारक क्षमता
बहुत बढ़ी अब सेना की शक्ति
मनोबल में भी उछाल है आया
ईंधन क्षमता 17सौ किलोग्राम
दो इंजन वाला लड़ाकू विमान
परमाणु बम गिराने में है सक्षम
राफेल वायुसेना को रास आया
मछली की आंख पे लक्ष्य साधे
मिनट में 60 हजार फुट फाँदे
मारक विमान वाकई में अनूठा
तभी तो चीन व पाक घबराया
फ्रांस से चल अंबाला बेस आए
छत्तीस विमान में से पाँच पाए
एयरचीफ मार्शल भी वहाँ पर
सब की जुबां पर राफेल छाया