अलकेमिस्ट

गर दिल से कुछ चाहोगें

कायनात बनेगी सहायक

प्रसिद्ध बुक अलकेमिस्ट

है इसी बात की गायक

 

सैंटियागो एक चरवाहे ने

देखा एक अनोखा स्वप्न

टूटी चर्च में सोया था वो

स्पेन में हिन्दरलैंड वन

 

भाग्यदर्शी महिला बोली

मिस्र पिरामिड में खजाना

मिल जाए तुम्हे गर वहाँ

दस टका मुझे दे जाना

 

सैंटियागो मिला बूढ़े से

जो था सालेम का राजा

बड़ी सीख दी बूढ़े ने उसे

कहा जो इच्छा तू पा जा

 

क्रिस्टल व्यापारी के पास

सैंटियागो ने काम किया

रास्ते मे अंगेज मिला एक

जिसने आगे साथ दिया

 WhatsAPP Plus Holo Download

मिस्र कारवाँ में शामिल वो

वॉर से बच ओएसिस आए

अलकेमिस्ट की खोज में

जंगल जंगल भटके जाए

 

कुँए पर फातिमा मिली

सैंटियागो को अच्छी लगी

फातिमा के प्यार में पड़ा

वॉर के डर से कारवाँ रुका

 

दो बाजो की लड़ाई देखी

कबीले के सरदार से कहा

जल्दी है युद्ध होने वाला

जा अपने काबिले को बचा

 

अगले दिन फिर हुई लड़ाई

सैंटियागो की हुई ख़ूब बड़ाई

सरदार ने खूब इनाम दिया

कॉउंसलर पद आफर किया

 

वहां उसे अलकेमिस्ट मिला

जो फिर उसके साथ चला

आगे एक काबिले ने पकड़े

जान पर बनी गए थे जकड़े

 

अलकेमिस्ट बोला जादू आए

सैंटियागो हवा है बन जाए

तीन दिन का समय मिला

नही तो मृत्युदंड होगा सिला

 

सैंटियागो बहुत परेशान हुआ

अलकेमिस्ट ने दिल को छुआ

जल्दी सीखा अपने पे क़ाबू

बना हवा और दिखाया जादू

 

कबीले से छूटे मिला ईनाम

अलकेमिस्ट चला फिर धाम

दिया उसे बहुत सा सोना

कहा जीवन मे कभी ना रोना

 

पहुँचा वो मिस्र पिरामिड

खोदा पर ना मिला खज़ाना

तभी वहां बहुत डाकू आए

देख कर सैंटियागो घबराए

 

सोना सैंटियागो से छीना

बोले यहाँ नही खजाना

कहा सपना एक मैंने देखा

स्पेन चर्च में छिपा खजाना

 

सैंटियागो की समझ आया

खज़ाना है जहाँ से मैं आया

भाग्य ने बड़ा खेल है खेला

यही दुनियादारी का झमेला

 

सब कुछ अपने अंदर छुपा

बाहर ना कभी कुछ मिला

आओ भीतर खोजे खजाना

जो चाहोगें वो ही तुम पाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *