आओ मिलकर हम सब
आज कोरोना को हराए
थोड़ा सा बस जतन करें
और महामारी को भगाए
हर समय मास्क लगाना
बार बार हाथों को धोना
दो गज की बस हमेशा
हर व्यक्ति से दूरी बनाए
हल्दी तुलसी गिलोय नींबू
को करे भोजन में शामिल
योग और सैर से अपनी
अब हम इम्युनिटी बढ़ाए
गर्म पानी का हमेशा ही
आओ हम सेवन करें
थोड़ी देर सुबह की धूप
शरीर को भी हम लगाए
कुछ ना बिगाड़ पायेगा ये
गर हम खुद होंगे मजबूत
अगर कोरोना हो भी गया
आसानी से ठीक हो जाए
लॉकडाउन ख़त्म है अब
सेल्फ कंट्रोल अब करना
सरकार अपना कर चुकी
अब अपनी आदत बनाए
साँप मरे लाठी भी ना टूटे
इस तरह अब हमें जीना
काम भी सारे करेगे और
वायरस के छक्के छुड़ाए
तीन महीने से दुनिया बंद
बहुत हमे ये दौड़ा चुका
इस का खेल खत्म करें
आओ अपना बैट घुमाए