रक्तदान को कहते महादान
इस से है सब का कल्याण
जीवन फिर से देने वाला है
मरते हुए में फूंक देता प्राण
लैब में इसे बना नही सकते
खेत मे इसे उगा नही सकते
जीवनदायिनी इस खून को
इंसान को दे सकता इंसान
खून देने से केवल फायदा
यही है विज्ञान का कायदा
खून देने से नया खून बनता
इस का नही कोई नुकसान
आओ हम भी रक्तदान करें
अपने हिस्से का ध्यान करें
बचा कर किसी का जीवन
सब से नेक आज काम करें