शल्य तंत्र के जो जनक थे
उनकी जन्म जयंती आज
सुश्रुत संहिता रची जिसने
वो महृषि जन्मे थे आज
विश्वामित्र के पुत्र थे सुश्रुत
काशी में इनका जन्म हुआ
आज से 2800 साल पूर्व
ये वैज्ञानिक था पैदा हुआ
भगवान धन्वंतरि इनके गुरु
दिवोदास से लिया था ज्ञान
शल्यतंत्र में थी रुचि इनकी
शल्य ही फिर बनी पहचान
खोजे एक सौ पच्चीस यंत्र
सर्जरी में जो थे काम आए
तीन सौ विधियां शल्य की
हम सुश्रुत संहिता में पाए
आयुर्वेद के महान आचार्य
करे महृषि सुश्रुत का ध्यान
आओ आज करे मिलकर
उनके कामो का गुणगान