गर बनना है विश्वगुरु हमें
आत्ममंथन करना होगा
समय आ गया अब हमे
आत्मनिर्भर बनना होगा
कोरोनारूपी आपदा में
हमने अवसर तलाशे
वसुधैवकुटुम्बकम मंत्र
अब साकार करना होगा
भारत बनेगा सिरमौर
दुनिया को राह दिखायेगा
विश्वकल्याण की चाह से
सफर शुरू करना होगा
संतुलन बनाना होगा अब
विकास व कल्याण में
अर्थ की जगह मानव को
बस केंद्र में धरना होगा
सदियों की गुलामी ने
हमारा गौरव छीन लिया
समय अनुकूल दुनिया को
अब वापस करना होगा
आत्मनिर्भरता संभव है
केवल आत्मबल से ही
आत्मविश्वास लिये हमे
अब आगे बढ़ना होगा
ग्लोबल सप्लाईचेन में देश
बड़ी भूमिका निभाएंगा
मेक इन इंडिया अभियान
और तेज करना होगा
लोकल ने अब तक बचाया
लोकल आगे भी बचाएगा
लोकल ग्लोबल बनेगा
और वोकल बनना होगा
इकॉनमी सिस्टम डिमांड
डेमोग्राफी व इंफ्रास्ट्रक्चर
आत्मनिर्भरता के इन पांच
स्तम्भो पर चलना होगा
कोरोना महामारी से भारत
ही दुनिया को बचाएगा
योग आयुर्वेद की शरण
अपने को करना होगा
बीस लाख करोड़ रुपये के
आर्थिक पैकेज की घोषणा
देश को प्रधानमंत्री जी का
आभार अब करना होगा
-डॉ मुकेश अग्रवाल