अपनी प्रतिभा का लोहा
मनवाया जिस ने चहुँओर
हर एक को देश मे आज
इरफान खान याद आ रहा
अपनी मेहनत व लगन से
बॉलीवुड में बनाया मुकाम
जिसकी मौत पर हॉलीवुड
भी अपना झंडा झुका रहा
सर्वोत्तम जीवन जीने वाला
इतिहास में दर्ज हो जाएगा
काम बेहतरी से करने पर
संसार पलके बिछा रहा
मरना तो हरेक का निश्चित
एक दिन सब मर जायेंगे
लेकिन तेरे मरने पर खान
हर कोई आँसू बहा रहा
जन्नत होगी नसीब तुझको
अमर सदा तेरा नाम रहेगा
पदमश्री अपने अभिनय से
सब को दीवाना बना रहा