काल के क्रूर चक्र ने हम से
एक और सितारा छीन लिया
कल गया था इरफान खान
आज ऋषिकपूर लील लिया
कपूर खानदान का चिराग
आज दुनिया से जुदा हुआ
प्यार से जिसे चिंटू कहते
आंखे नम कर विदा हुआ
अर्धशतक सा लम्बा समय
ऋषि ने बॉलीवुड में बिताया
अपने अभिनय और अदा से
दीवाना दुनिया को बनाया
समय बलवान इतना है कि
नही चलती किसी की कुछ
जब आती है काल की आंधी
तृण जैसे बह जाता सबकुछ
अपने पीछे आज ऋषिकपूर
यादों का सागर छोड़ चला
हम सब को उत्तम कलाकार
आज अकेला छोड़ चला