एक दिन कोरोना वायरस
दुनिया से विदा हो जाएगा
गीता कहती है जो जन्मा है
वो मृत्यु भी अवश्य पायेगा
बहुत भुक्ता इस कि वजह से
हर एक व्यक्ति परेशान रहा
इस सदी का सबसे जानलेवा
वायरस कोरोना कहलाएगा
पूरी दुनिया मे आतंक मचाया
कोई भी देश ना बच पाया
किसे पता था एक अदृश्य शत्रु
सबबको नाको चने चबवाएगा
पर जो होता है अच्छा होता है
श्रीमद्भगवद्गीता ये कहती है
आत्ममंथन का शायद विचार
अब मानव के मन मे आएगा
कहा करेगें हम सब एकदिन
एक था covid19 कोरोना
ये वायरस भी एक दिन यारो
इतिहास में दर्ज हो जाएगा
एक दिन कोरोना वायरस
दुनिया से विदा हो जाएगा
गीता कहती है जो जन्मा है
वो मृत्यु भी अवश्य पायेगा