बेरोजगारी भुखमरी तनाव
इन सबका भी आना होगा
कोरोना के साथ साथ हमे
बोनस को अपनाना होगा
ऐसे दौर से गुजर रहे हम
जो बड़ा हृदयविदारक है
आने वाला समय और भी
दुखदाई और वीराना होगा
ऐसे में बडी हिम्मत से और
सब्र से आओ काम ले हम
चहुँओर मंडराती आफत से
हर हाल में टकराना होगा
आज समय है दुश्मनी सारी
आपस की भूल जाएं हम
प्यार महोब्बत का पैगाम ही
केवल अब भिजवाना होगा
आओ सब एक दूसरे का
मनोबल आज बढ़ाये हम
एक दूजे की नैया को अब
मिल कर पार लगाना होगा