मिसाइलमैन कहलाने वाले
सब के दिलो को भाने वाले
एपीजे भारत के असल रत्न
कृतज्ञ राष्ट्र और कृतज्ञ वतन
सादा जीवन व उच्च विचार
कोई तोहफा ना था स्वीकार
महान वैज्ञानिक थे कहलाए
जनता के राष्ट्पति बन पाए
पावन हो गयी थी ये वसुंधरा
कलाम के अवतरण से धरा
आपको नमन लाखो प्रणाम
अब्दुल कलाम तुझे सलाम