अपने निराले अंदाज से
सबको दीवाना बनाते थे
आवाज में था जादू ऐसा
रुलाते भी हंसाते भी थे
सिंगर गायक और राइटर
ये एक म्यूजिशियन भी थे
बेमिसाल व्यक्तित्व वाले
डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी थे
सब भाषाओं में गाने गाए
8 फ़िल्मफ़ेयर हिस्से आए
कई स्टार्स की आवाज बने
भारत के ये सुर सम्राट बने
आओ जन्म जयंती पर हम
किशोर कुमार को याद करे
हरफनमौला इंसान की सब
खट्टी मीठी बातें याद करे
डॉ मुकेश अग्रवाल