जन्म होगा आज श्याम का
कृष्णा धरती पर आएगा
गूँजेगी शहनाई अम्बर में
और सारा जहाँ मुस्कायेगा
हर और उजियारा होगा
घर घर दीपक जल जाएगा
इस नज़ारे को देख कर
देवलोक फूल बरसाएगा ।

जन्म होगा आज श्याम का
कृष्णा धरती पर आएगा
गूँजेगी शहनाई अम्बर में
और सारा जहाँ मुस्कायेगा
हर और उजियारा होगा
घर घर दीपक जल जाएगा
इस नज़ारे को देख कर
देवलोक फूल बरसाएगा ।