आज देश को पड़ी जरूरत
क्या तुम प्रण दे सकते हो
21 दिन घर मे रहने का
क्या तुम वचन दे सकते हो|
नही मांगता खून पसीना
नही मांगता तुम से तन
क्या 21 दिन के लिये
तुम अपना मन दे सकते हो|
ना तुम को बन के जवान
सीमा की रक्षा करनी है
21 दिन तक अपनी रक्षा का
क्या तुम संकल्प ले सकते हो|
ना ही खेतो में हल चला
तुम को पैदा करना है अन्न
21 दिन परिवार में खुशियां
क्या तुम पैदा कर सकते हो|
जिस भारत माता ने पाला
जिस देश ने बड़ा किया
क्या उस की खातिर 21 दिन
का तुम जीवन दे सकते हो|
पूरी दुनिया मे कोरोना ने
भयंकर तबाही मचाई है
देश बचाने में 21 दिन का
क्या तुम दान दे सकते हो|
कोरोना को हराने में केवल
सोशल डिस्टेंसिन्ग ही इलाज
क्या 21 दिन तक खुद को
तुम नजरबंद कर सकते हो|
पिता के कहने पर पुत्र
जहां 14 साल वनवास धरे
प्रधानसेवक के आह्वान पर
क्या 21 दिन दे सकते हो|