तुम देवदूतों पर हमला करके
साबित क्या करना चाहते हो
कोरोना से जो तुम्हे बचा रहे
क्यों उन्हें मारना चाहते हो
अपना जीवन ख़तरे में डाल
जो तुम्हारा जीवन बचा रहे
गाली देकर पत्थर मार कर
तुम अपनी सीरत दिखा रहे
अपना घर परिवार छोड़ जो
तुम्हारे लिए पड़े अस्पतालों में
आभार प्रकट करने की जगह
उन देवताओ का खून बहा रहे
ये डॉक्टर्स ही असली नायक
कोरोना की वैश्विक लड़ाई में
फूल माला पहनाने की जगह
तुम इन को आंख दिखा रहे
इन हरकतों से बाज ना आए
तो देश शमशान बन जाएगा
इतिहास ये अपराध तुम्हारा
क्या कभी क्षमा कर पाएगा