सलाम उन योद्धाओं को आज
लॉकडाउन को सफल बना रहे
अपने जीवन को ताक पर रख
जो लोगो का जीवन बचा रहे
एक खतरनाक बीमारी आई
ना निकलो अपने घर से तुम
सब से दूर रहना ही इलाज
ये सब लोगो को समझा रहे
मास्क और सैनिटाइजर भी
ये जन जन तक पहुँचा रहे
लगा कर जगह जगह भंडारे
लोगो की भूख भी मिटा रहे
जागरूकता फैलाने के साथ
सख्ती को भी अपनाया है
जो लोग प्यार से नही मानते
उनको डंडा भी दिखला रहे
प्रण इन पुलिस वालों का भी
लॉकडाउन हो पूर्ण कामयाब
कोरोना महामारी ख़त्म हो
ये सब अपना ध्येय बना रहे