कोरोना देवदूत तो नही जो हमे चेताने आया है
हमारे कामो के लिये हमे आँख दिखाने आया है
बड़े अपराध किये हम ने हर जीव को सताया है
प्रकृति भी नही छोड़ी उसपर भी जुल्म ढाया है
कोई मानवीय भूल है या कोई जैविक हथियार
या मजा चखाने देवदूत वायरस बन कर आया है
जो भी हो इस का कारण ये अंतिम चेतावनी है
हमारे जुर्मों की फेरहिस्त याद दिलाने आया है
गर अब भी ना संभले अंजाम बहुत बुरा होगा
आने वाले कल की हमे झलक दिखाने आया है