क्या उपहार दूं तुझे दोस्त
तुम्हारे जन्मदिन पर आज
यही दुआ मेरी मिल जाएं
तुझे सारी धरती का राज
चाँद तारे व सूरज आकर
अपने हाथों से तुझे सजाएं
राजा बना के सिंहासन पर
तुझे बिठा तिलक लगाएं
तेरे इस राजतिलक पर सब
देवता आकर फूल बरसाएं
सारे वेद पुराण और शास्त्र
तेरे लिए मिल मंगल गाएं
संसार की सारी खुशियाँ
दोस्त तेरे हिस्से में आएं
आज ये दुआ रब से मेरी
तू हंसे और सब को हंसाए