दफ़न एक एहसास को
जिन्दा बनाना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!
मेरी खामोशियाँ मेरा प्यार ही तो है,
ये एहसास दिलाना चाहता हूँ
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!
यूँ तो हर चेहरा हसीन लगता है
सब से अलग हो तुम, बताना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!
शब्दों का जाल बुनना मुझे आता नहीं
पर अपना प्यार जाताना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!
जो शम्मा मेरे दिल में जल रही है,
तुम्हारे दिल में भी जलाना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!
उम्र भर रहो मेरे साथ तुम,
तुम्हारी महक दिल में बसाना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!
सपनो में मैंने तुम्हे गले लगाया है,
अब इसे हकीकत बनाना चाहता हूँ,
मैं तुम्हे गले लगाना चाहता हूँ !!!