लक्ष्य रखा था घरौंड़ा को पहले 10 में लाना है
देश के “स्वच्छता अभियान” में परचम लहराना है
कर दिखलाया मिल के सब ने जब जब ठाना है
सही योजना और जुनून से सब कुछ पाना है
अध्यक्ष सचिव कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई
नगरपालिका ने परीक्षा दी परिणाम ने धूम मचाई
अंबेसडर बने प्रेरणास्रोत संस्थाए भी आगे आयी
घरौंड़ा शहर निवासियो ने भी ख़ूब भूमिका निभाई
सफल रहा अभियान स्वच्छता हर जन को बधाई
यूँ ही आगे बढ़ता रहे घरौंड़ा करे देश की अगुवाई
आओ मिल कर सेवा करे करे जन जन की भलाई
जैसे शहर साफ़ किया दिलों की भी करे सफ़ाई