नकारात्मकता भगा कर
दुश्मन को भी गले लगाए
चलो आज हार को हराए
बहुत हो चुका तेरा व मेरा
आओ मिलन के गीत गाए
चलो आज हार को हराए
मेरे बस की बात नही ये
कहने से अब हम घबराए
चलो आज हार को हराए
जो ठान लिया दिल मे तूने
करने में जी जान लगाए
चलो आज हार को हराए
पीछे हटना अपने लक्ष्य से
ये विचार ना वीरो को भाए
चलो आज हार को हराए
डॉ मुकेश अग्रवाल