आज सी ए दिवस पर सभी
चार्टर्ड अकॉउंटेंट्स को बधाई
आज ही के दिन सन 1949 में
ICAI संस्था अस्तित्व में आई
वित्त में विश्व मे दूसरे नम्बर
पर आता है ये बड़ा संस्थान
लेखा और वितीय निकाय में
ICAI की एक विशेष पहचान
देश की वितीय स्थिति को
सी ए ही सही दिशा दिखाते
अपनी समझ और योग्यता से
मजबूत वितीय ढाँचा बनाते
आज के दिन सभी सी ए मिल
“चार्टर्ड अकॉउंटेंट्स डे” मनाए
हम भी इन सबको दे बधाई
इनके लिये आज मंगल गाए