समय आ गया है मिलकर
चीन को अब सबक सिखाए
अमेरिका ने बजाया बिगुल
हम भी अब ताकत दिखाए
कोरोना संकट का ये दोषी
महामारी फैलाई दुनिया में
सांठ गांठ डब्लू एच ओ से
आओ इसे अब पाठ पढ़ाए
इतिहास उठालो इसका तुम
दादागिरी का रवैया रहा है
तिब्बत कब्जे में किया इसने
हाँगकाँग पर ये हुकुम चलाए
कभी नज़र ताइवान पर डाले
कभी लद्दाख में पाँव जमाए
कभी भारत को धमकी दे ये
नापाक पाक से हाथ मिलाए
कथनी और करनी में इसकी
हमेशा से ही खोट दिखा है
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल
पर ये युद्ध का माहौल बनाए
मोदीजी ये समय मुनासिब
अब ठोस निर्णय ले ही ले
सारी दुनिया ख़िलाफ़ चीनके
मौके का हम लाभ उठाए
सब से पहले चीन के साथ
व्यापारिक रिश्ते खत्म करें
कूटनीति में घेरे इस को
अबके रण में भी इसे हराए
उन्नीस सौ बासठ याद हमे
बदला वो भी अब लेना है
अब की बार कुछ ऐसा हो
आगे से ना आँख उठाए
समय आ गया है मिलकर
चीन को अब सबक सिखाए
अमेरिका ने बिगुल बजाया
हम भी अब ताकत दिखाए