लद्दाख से सिक्किम तक भारत तुझे हराएगा
अब भी वक्त आ जा बाज चूर चूर हो जाएगा
LAC पर कब्जे के लिये तूने जो रची साजिश
मान ले गलती अपनी वरना बहुत पछताएगा
गलवान घाटी में हमारे शहीद 20 सिपाही हुए
खूनी संघर्ष का बदला जल्द ही लिया जाएगा
एक सैनिक 5 पर भारी ये तो तूने देख लिया
सवा लाख से 1 लड़ाऊँ गोबिंद नाम कहाएगा
हम शांति के पुजारी पहले वार नही करते है
अखंडता पर आघात मगर सहा नही जाएगा
परमाणु बंब से डराने की भूल हमे मत करना
कोई भी पैंतरा तेरा अब के काम ना आएगा
जिनपिंग के कर्मो की सजा चीन अब भुगतेगा
मोदी के संकल्प के आगे तू नही टिक पायेगा