कहाँ से ये आती टिड्डियां
ख़ूब आतंक मचाती टिड्डियां
अन्नदाता को परेशान करें
फसलों को खाती टिड्डियां
फैल गयी उत्तर भारत मे
खेतों में घुस जाती टिड्डियां
गांवों से शहरों को पलायन
काबू में नही आती टिड्डियां
लॉकडाउन वरदान इन को
कहीं शोर नही पाती टिड्डियां
मानसून मददगार बना है
नाको चने चबवाती टिड्डियां
अफ्रीका इन का जन्मस्थान
दुनिया मे फैल जाती टिड्डियां
दस हजार किस्मे है इनकी
लाखो इकट्ठी आती टिड्डियां
इलाज क्या आओ ये जाने
शोर से डर जाती है टिड्डियां
ड्रम बजाओ और धुंआ करो
दवा से मर जाती है टिड्डियां
चीन से आया है कोरोना
पाक से आती है टिड्डियां
क्या दोनों की है साजिश
जो भारत मे आती टिड्डियां
-डॉ मुकेश अग्रवाल