डर कर डिप्रेशन में जाए
या लड़कर योद्धा बन जाए
एक विकल्प अपनाना होगा
क्या चाहिए तुम को आज
खुल कर बतलाना होगा
विपत्ति का काल अनोखा
दे रहा समय आज धोखा
पर तुम्हे है किस ने रोका
अपनी हिम्मत से तुम को
काल को झुठलाना होगा
तुमने खुद को सिद्ध किया
सदियों से तुमने विष पिया
तुफानो को भी डिच किया
कोरोना क्या है तुम्हारे आगे
तुम्हे इसे भी हराना होगा
दुश्मन ताकतवर माना बड़ा
हथियार डाल हर एक खड़ा
ये है कि अपनी पर अड़ा
पर तेरे हौसलों से इसको
हर हाल में टकराना होगा
मैंने देखा है तुझ को लड़ते
बड़ी बड़ी चुनोती से भिड़ते
पहाड़ के आगे ना झुकते
अपने मनोबल बुद्धिबल से
डर को भी अब डराना होगा