डिजिटल स्ट्राइक से हम ने किया है आज प्रहार
उनसठ एप्प बंद किये चीन पर ये है करारा वार
आमने सामने की लड़ाई में भी तुझे पछाड़ेंगे हम
दूसरे भी बहुत तरीके जिनसे तुझे उखाड़ेंगे हम
पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक तू शायद भूल गया
जिसने हम से पंगा लिया वो फांसी पे झूल गया
इन एप्पस को बंद करना है एक झलक केवल
अगर बाज ना आया तू तो पूरी करेंगे तेरी सेवल
इस कदम के भारत को तू समझ ले एक इशारा
माफ़ी मांग ले करनी की बनने से बच तू बेचारा