सफल स्टार्टअप चलाने के जाने गुर ये आज
कोहेन और ब्रैड बता रहे है खोल रहे है राज
बिज़नेस आईडिया के साथ जुनून है जरूरी
इस कि बिना कभी भी होती इच्छा नही पूरी
स्टार्टअप के लिए तीन चीज की आवश्यकता
सबसे पहले प्रोडक्ट जिस की बेहतर गुणवत्ता
उसके बाद सब से जरूरी है एक टीम प्रभावी
लगन करुणा कर्मठता के साथ जो हो मेधावी
इन्वेस्टर को लाने हेतु एक ऐसा ईमेल चाहिए
तीन वाक्यो का हो सिर्फ जवाब आना चाहिये
बिज़नेस लॉज़ और पेटेंट का थोड़ा सा हो ज्ञान
एकाउंट को भी समझे ना हो बिल्कुल अनजान
इन सब के साथ ही वर्क लाइफ बैलेंस बनाए
डू मोर फ़ास्टर किताब से जीवन सफल बनाए