कहते है धरती पर डॉक्टर्ज़
भगवान का अवतार है
दूज़ा जीवन देने वाले
परम एक करतार है ।
दुनिया में पहला सुख
निरोगी काया है मित्रों
काया स्वस्थ बनाने में
डॉक्टर्ज़ ही कलाकार है ।
समाज के स्वास्थ्य की
बड़ी ज़िम्मेदारी है इनपर
निभाये इसको शिद्दत से
हम सब की ये दरकार है ।
नव जीवन देने वालों की
इज्जत कभी कम ना हो
रूतबा हमेशा बना रहे
जन जन की ये पुकार है ।
आज डॉक्टर्ज़ डे पर
बधाई सब डॉक्टर्ज़ को
स्वस्थ रहें – स्वस्थ रखे
स्वास्थ्य ही आधार है ।।