उठो ऐ वीर सपूतों हमको
तिरंगा आज लहराना है
समय आ गया आज वचन को
पूरा कर दिखाना है
भारत मां के लाल उठो ऐ
हमको देश बचाना है
दिखला कर अपनी एकता
दुनिया को पाठ पड़ना है
शहीदों के स्वपन को
पूरा कर दिखलाना है
देश को अपने संगठित करके
राम साम्राज्य बनाना है
उठो ऐ वीर सपूतों हमको
तिरंगा आज लहराना है
धर्म निति पे चलके हमको
भारत स्वर्ग बनाना है