भारत का एक पर्व दशहरा !
जिस का हर रंग सुनहरा !!
अधर्म पर धर्म की जीत दिखाता !
असत्य पर सत्य की ख़ुशी मनाता !!
राम धर्म है रावन अधर्म,
अन्त में धर्म का ध्वज फहराता !!
रावन संग मेधनाथ,
कुंभकरण ,
धूँ- धूँ जलते सब राक्षसगण !
सचाई के खातिर जियेंगे,
आओ करे आज ये प्रण !!!