जिससे मिल ऊर्जा क्षय हो
जिससे मिल समय व्यय हो
दूर रहो उस व्यक्ति से
जो हरदम करे दूजे की बुराई
जिसे ना दिखे कोई अच्छाई
दूर रहो उस व्यक्ति से
जो करे हमेशा अपनी बात
जो ना दे जरूरत में साथ
दूर रहो उस व्यक्ति से
जो हमेशा दे दुःखो की दुहाई
निराशा से हो जिस की सगाई
दूर रहो उस व्यक्ति से
जो आप का सम्मान गिराए
जो आप को ठेस पहुँचाए
दूर रहो उस व्यक्ति से
जो तरक्की में बाधक हो
जो खुशियों में घातक हो
दूर रहो उस व्यक्ति से
बाहर उजला अंदर काला हो
व्यक्तित्व आशंका वाला हो
दूर रहो उस व्यक्ति से