दोस्तो अपना ख्याल रखना
सब के लिए दुआ करना
यदि कोई काम आ सकूं
तो बेझिझक याद करना|
मजबूरी ऐसी बनी है यारो
अब दूर रहना ही ठीक है
सब से पहले धर्म हमारा
लॉकडाउन बनाए रखना|
समय मिला है हम को जो
आओ अच्छे से उपयोग करे
यही विनती तुम सबसे मित्रो
सबका अच्छे से ध्यान धरना|
नियति ने दिखाया जो वक्त
हो सकता है कोई मर्म छुपा
विधाता के सोचे समझे पर
सदा विश्वाश संजोय रखना|
मुझे उम्मीद है सांझे प्रयास
कोरोना से दुनिया बचाएंगे
निकलेंगे इस घड़ी से जल्द
हिम्मत को टिकाए रखना