gold, coin, museum-1633073.jpg

धनतेरस उत्सव

आओ मिलकर हम सब आज धनतेरस उत्सव मनाएं
भगवान धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेद आलोक फैलाएं ।

हर जन स्वस्थ हो निरोगी हो रोगों को हम दूर भगाएं
सर्वे संतु निरामय का संदेश आओ सारे जग में महकाएं ।

सजे बाजारों में घूमे हम और कुछ खरीदारी कर लाएं
इस पावन अवसर पर आओ सुंदर सा घरो को सजाएं ।

सुबह धन्वंतरि पूजन करे शाम को यम दीपक जलाएं
इस तरह से मिलजुल सब राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाएं ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *