धोनी – कुछ विशेष है तू
ज्यूँ पर्वतों में शैलेश है तू
तेरी एक खास पहचान
तभी तो अखिलेश है तू
भारत की करी अगुवाई
विश्व में पहचान बनाई
प्रधानमंत्री भी करे बड़ाई
वाकई एक नीलेश है तू
कैप्टेन कूल से है मशहूर
खेले तो भर देता सुरूर
चेहरे पर दिखता एक नूर
लगता है यूँ नितेश है तू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ा
चाहने वालो का दिल तोड़ा
फौज से तुमने नाता जोड़ा
हरफनमौला परिवेश है तू
तूने हर एक सम्मान पाया
“पदमभूषण” हिस्से आया
तू बॉयोपिक में भी छाया
आह्लाद है अग्निवेश है तू
डॉ मुकेश अग्रवाल