लगता है फिर मेरे भारत ने
अपना होने की राह पकड़ी
धीरे धीरे ही सही पर अब
परिवर्तन की चाह पकड़ी
लार्ड मैकाले की नीति ने
वेदशिक्षा पर वार किया
क्लर्क पैदा किये देश ने
विद्वता पर प्रहार किया
गुरुकुल शिक्षा खत्म कर
भारत को गुमनाम किया
भारतीय भाषाओं को रौंदा
अंग्रजी का इंतज़ाम किया
आज फिर से एक डगर
हम ने वापिसी की पकड़ी
आज फिर पीछे मुड़े हम
घर अपने की राह पकड़ी
उम्मीद है खोया सम्मान
जल्दी फिर से पाएंगे हम
तक्षशिला व नालंदा जैसे
फिर संस्थान बनाएंगे हम
दुनियाभर के लोग दोबारा
भारत मे पढ़ने को आएंगे
देश बनेगा सिरमौर फिर
हम विश्वगुरु कहलाएंगे