प्रधानमंत्री ने मांगे सात वचन
आओ मिल कर सभी निभाए
कोरोना वायरस से इस जंग में
आओ मोदीजी का हाथ बटाएं
पहला वचन बुज़ुर्गो का ध्यान
दूजा वचन सब से दूरी बनाएं
तीजा है आयुष मंत्रालय के
फ़ॉर्मूले से इम्युनिटी बढ़ाएं
चौथा वचन आरोग्य सेतु को
डाउनलोड करें और कराएं
पांचवा है गरीबों को भोजन
आओ सब मिल कर कराएं
छठा वचन ध्यान रखे सबका
जॉब किसी की ना छुड़वाए
सातवां कोरोना योद्धाओं का
सब मिलकर गुणगान गाएं
प्रधानमंत्री ने मांगे सात वचन
आओ मिल कर सभी निभाए
कोरोना वायरस से इस जंग में
आओ मोदीजी का हाथ बटाएं