बालों की जांच की नई तकनीक है आई
ट्राईकोस्कोपी नाम है ख़ूब शोहरत पाई
बालों के डॉक्टर का काम किया आसान
इसके कारण रोग का जल्द होता निदान
तीन सौ गुना बालो को बड़ा कर दिखाए
चमड़ी की बीमारी भी ये सामने ले आये
बालों का घनत्व और बताती ये मोटाई
सिर में कितने बाल है ये भी देते दिखाई
हेयर लॉस किस तरह का खोलती है राज
बारीकी से पकड़े सब कुछ छुपा ना आज
अपने बालों की कराएं आज हम पड़ताल
ट्राईकोस्कोपी से जाने बालो का हर हाल