13 अप्रैल को देश मे बैसाखी पर्व मनाया जाता है
ये त्यौहार किसानों में एक नव उत्साह ले आता है
रबी की फसल पकने का ये उत्सव एक प्रतीक है
खेतो में गेहूँ की बाली झूमे जैसे सोना लहराता है
आज ही 1699 में स्थापित था खालसा पंथ हुआ
सिख गुरु गोबिंदसिँह जी के हाथों था उध्दृत हुआ
एक काला पन्ना इतिहास का भी इस के साथ जुड़ा
1919 में जलियांवाला कांड इसी दिन घटित हुआ
पंजाब हरियाणा में उत्साह से इसे मनाया जाता है
इस मौके पर यहाँ गिद्दा और भांगडा पाया जाता है
आओ मिल हम सब भी बैशाखी उल्लास से मनाएं
आभारी हो किसानों के धरती माता को शीश नवाएं