बोली से मानोगे या गोली से
अब तुम्हे फैसला है करना
आज समय आ गया चीन
बताओ जीना है या मरना
काम तुम्हारे कायरो वाले
बाते तुम बड़ी हांकते हो
ना तुम्हारी जुबान है कुछ
ना समझौतों को मानते हो
पूरी दुनिया को दुश्मन बना
क्या पैगाम देना चाहते हो
क्यों लड़ने की कसम खाई
क्यों बैर बढ़ाना चाहते हो
तुम्हारे खिलाफ लामबंदी
आज पूरी दुनिया मे हो रही
कोरोनो की वजह से तुम्हारी
आज हर जगह थू थू हो रही
विस्तारवादी नीति का अंत
ड्रैगन अब नजदीक ही है
मौका है संभाल जाओ वरना
तुम्हारे लिए गोली ठीक ही है