lord, shiva, shiv-4045702.jpg

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि फ़ाल्गुन मास में कृष्ण चतुर्दशी को आता है

भारत का ये मुख्य पर्व हर हिन्दू इसे उत्साह से मनाता है

 

पौराणिक मान्यता अनुसार इस दिन सृष्टि का जन्म हुआ

अग्निलिंग से उपजा ब्रह्मांड इस दिन शिव का विवाह हुआ

 

जल और दूध के अभिषेक से शिवलिंग को पूजा जाता है

मंदिर में फिर पूजा अर्चना से भक्त खुद को धन्य पाता है

 

व्रत रखता अनुष्ठान करता इस तरह दिन को बिताता है

शिवभक्त के लिए ये दिन सब से महत्व का माना जाता है

 

बारह ज्योतिर्लिंग है भारत मे जो सब स्वयंभू माने जाते है

महाशिवरात्रि के दिन इन पर लोग बड़ी संख्या में आते है

 

स्वरूप शिव का कल्याणकारी इसी रूप में पूजे जाते है

आदि अंत सब समाये आपमे आप आदियोगी कहलाते है

 

हाथो में डमरू त्रिशूल लिए आप गले मे सर्प सजाते है

जटाओं से गँगा चंद्रमा को धारे सब देवता शीश नवाते है

 

त्रिदेवों में शिव एक देव है ये महादेव भैरव भी कहलाते है

भोलेनाथ शंकर रूद्र महेश नीलकंठ नामो से जाने जाते है

 

“महाशिवरात्रि” एक परम पर्व है आओ मिल कर मनाते है

“सत्यम शिवम सुंदरम” को समझ गीत कल्याण के गाते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *