heart, beat, heart beat-2211180.jpg

मेरी धड़कन

————

जिस का नाम लेकर
मेरी साँसे चलती है
जिस की ख़ुशबू से
मेरी रूह महकती है ।

जिस के आ जाने से
ऋतुराज़ आता है
जिसके चले जाने से
अँधियारा छाता है ।

जिस की शोख़ अदाए
मुझ को तड़पाती है
जिस की मस्त निगाहे
मेरी नींद उड़ाती है ।

जिस की यादों में
मेरे दिन गुज़रते है
जिस के सपनो में
मेरी रातें कटती है ।

हर घड़ी हर पल जो
मेरे साथ चलती है
ज़ेहन में मेरे जिसकी
ख़्वाहिशें पलती है ।

जिस के उठ जाने पर
कलियाँ खिल जाती है
जिस के सो जाने तक
हवाएँ लोरी सुनाती है ।

जिस की पाक हँसी से
सारा जहाँ मुस्काता है
जिसकी अश्रुधार से
बादल फट जाता है ।

जिस की मीठी आँहें
मुझे बेचैन बनाती है
जिस के ग़म की राहें
मेरी नींद उड़ाती है ।

जिस का हँसना हँसाना
मेरे मन को भाता है
जिस का मौज मनाना
मेरा ख़ून बढाता है ।

मेरे दिल की हर दुआ से
आवाज़ ये आती है
तू ख़ुश रहे हमेशा
मेरी धड़कन गाती है ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *