इसी पल का मेहमान है ये
लौट के फिर ना आएगा
कितना भी कहीं खोजना
कभी नही मिल पायेगा
एक बार जो निकल गया
कभी वापस आता नही
समय की यही खासियत
कभी ना दोहराया जाएगा
या तू जीता भूतकाल में
या तू जीता भविष्य में
वर्तमान में सीख ले जीना
जीवन स्वर्ग बन जायेगा
हर एक पल बड़ा कीमती
इस को तू जाया ना कर
हाथ से जब निकलेगा ये
तू हाथ मलता रह जायेगा
कल करे सो आज कर
ओर आज करे सो अब
हर एक पल अनमोल है
ये पल कभी ना आयेगा