रामायण और लॉकडाउन

रामायण दूरदर्शन पर दिखा

सरकार ने उत्तम काम किया

संस्कारो की बारिश के साथ

समय का सही विधान किया|

राम भारतीय मानस के प्राण

यहाँ घट घट में है राम बसे

राम राम से दिन की शुरुआत

राम राम रटने से ही रात कटे|

यदि जीवन जानना चाहते हो

रामायण के पात्रों को जानो

क्या होती है कर्तव्यपरायणता

तुम इनके चरित्रों से पहचानो|

दशरथ से सीखे पुत्र प्रेम और

स्वकुल की रीत निभाना भी

वचन निभाने की खातिर

प्राणो की बली चढ़ाना भी|

कैकई से सीखे मंथरा जैसी के

ना ही बहकावे में आना भी

परिवार के सुख और शांति को

कभी ना मिट्टी में मिलाना भी|

जनक से सीखें ऋषि भांति

अपने राज्य को चलाना भी

प्रजा के सुख में अपना सुख

हमेशा ही ये देखे जाना भी|

राम से सीखें वचन निभाना

और पितृ आज्ञा पालन भी

मर्यादा पर चलते सुख त्याग

और सब को गले लगाना भी|

अहिल्या तारी राक्षस मारे

शिव धनुष का उठाना भी

ना कभी वीरता का बखान

ना कभी अहं का आना भी|

केवट को उतराई का वर दे

निषाद को मित्र बनाना भी

भीलनी शबरी को माँ कहना

फिर झूठे बेरो का खाना भी|

वानरों से मित्रता करके दो

सभ्यताओं का मिलाना भी

बाली को पापो का दंड देकर

सुग्रीव को राज दिलाना भी|

सीता से सीखें पतिव्रत धर्म

व दुःख में साथ निभाना भी

अटल विश्वास के साथ साथ

रेखा के पार ना जाना भी|

भरत से सीखें धर्म की खातिर

अपना सब कुछ लुटाना भी

प्रेम और त्याग की मूरत बन

सब को अपना बनाना भी|

लक्ष्मण से सीखे भाई का धर्म

हर जगह साथ निभाना भी

जीवन समर्पित राम चरणों में

और मात्र छाया बन जाना भी |

शत्रुघ्न से सीखे आज्ञापालन

जो भाई कहे करते जाना भी

कभीं कोई तर्क न कही पर

बस पीछे चलते जाना भी|

हनुमान से सीखे भक्ति मर्म

और शक्ति का दिखाना भी

बुद्धि का उपयोग हो कैसे

दुष्टों को ठिकाना लगाना भी|

सुग्रीव से सीखें मित्रता पर

अपना सर्वस्व लुटाना भी

सारे संसाधनों को अपने

मित्र के काम में लगाना भी|

रावण से सीखे विनाशकाल

में बुद्धि का भ्रष्ट हो जाना भी

कितना भी कोई समझाए

पर कुछ समझ ना आना भी|

अपने अहंकार की तृप्ति में

कुल सहित नष्ट हो जाना भी

कुंभकर्ण मेघनाथ सहित

लंका का ध्वस्त हो जाना भी|

विभीषण से सीखे भाई के

कुटुंब का नाश कराना भी

घर का भेदी ही लंका ढाए

तुम सब को ये समझाना भी|

अन्य सभी पात्र रामायण के

बड़ी बड़ी सीख दे जाते है

समझने को तैयार हो गर

जीवन का मर्म समझाते है|

सब से बड़ी बात रामायण

हम सब को ये सिखलाती है

अधर्म पे धर्म असत्य पे सत्य

की जीत हमेशा होती आती है|

लॉक डाउन समय का हम

आओ सब सदुपयोग करे

रामायण से सबक लेकर

जीवन अपना उपभोग करे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *