आज हमें छोड़ कर कलाकार चला गया
“राहत इंदौरी” जैसा गीतकार चला गया
बहुत जिस के शेयरों ने मचाई धूम थी
जँहा से एक उम्दा ग़ज़लकार चला गया
याद आएगी बड़ी ऐसी थी जिसकी अदा
रोता छोड़ कर हमे वो फनकार चला गया
इंदौर से निकल कर दिखाया जग में जलवा
इंदौरी नाम से मशहूर कलमकार चला गया
जिस महफ़िल में जाते आ जाती थी रौनक
लेकर रौनक महफ़िल की दिलदार चला गया
डॉ मुकेश अग्रवाल