लॉकडाउन 4 का है कुछ नया फ्लेवर
नए रंग में दिख रहा ये है नया कलेवर
इक्कतीस मई तक और आगे बढ़ाया
रुकने का नाम ना ले ढीठ है ये वायरस
हेल्थ के साथ वेल्थ जोड़ी है इस बार
अर्थव्यवस्था ही है सबसे मूल आधार
खुद बचना हमे और देश भी है बचाना
ना छिने अब किसी से उसका रोजगार
केस के हिसाब से अब जोन बनेंगे पांच
ज्यादा ध्यान देना होगा करनी होगी जांच
राज्यों को अपने आप नियम बनाने होंगे
ना ही फैले कोरोना ना व्यापार पर आंच
एक लाख मरीज का किया आंकड़ा पार
असली परीक्षा अब करना होगा विचार
कैसे रोक पाएंगे कम्युनिटी संक्रमण हम
गुणात्मक वृद्धि काटेगी कौन सी तलवार
डॉ मुकेश अग्रवाल