लॉकडाउन 5 क्या है आओ समझे समझाए
क्या रियायतें मिली इसमें जोड़ भाग बिठाए
गृह मंत्रालय ने जारी किये इसके नए निर्देश
आवाजाही शुरू होगी बॉर्डर खोलेंगे प्रदेश
अनलॉक 1 है ये धीरे धीरे सब खुल जाएगा
बंद पड़ा था देश अबतक अब पटरी आएगा
आठ जून से धर्मस्थल सब के सब खुल जाएंगे
होटल ढाबो और मॉल्स में तब सब जा पाएंगे
कॉन्टेन्टमेंट जोन में पहले जैसी सख्ती होगी
ज़रूरी सामान मिलेगा आवाजाही नही होगी
स्कूल कॉलेज का निर्णय प्रदेश के हाथमे होगा
रात नौ से सुबह पाँच तक देश मे कर्फ्यू होगा
सोशल डिस्टेंसिनग का भी पालन करना होगा
सैनिटाइजर और मास्क सब को जरूरी होगा
जैसे जैसे दिन बढ़े कोरोना भी बढ़ता जा रहा
दो लाख के पास अभी और रफ्तार बढ़ा रहा
मानव तू चैन पाएगा या समय अभी नचाएगा
भविष्य के आँचल में छुपा कौन ये बताएगा
-डॉ मुकेश अग्रवाल