लॉक डाउन है क्या करे

31 मार्च तक लॉक डाउन

सब के मन मे एक सवाल

क्या क्या करें इन दिनों में

कैसे करे समय इस्तेमाल

 

दोस्तो बहुत काम है ऐसे

जो हम करना चाहते है

पर समय कम होने से

उन्हें नही कर पाते है

 

सब से पहले आओ आज

कामो की लिस्ट बनाते है

शामिल करें हर वो काम

जो काम हमे लुभाते है

 

जैसे गाने का शौक हो

तो गायक बन जाते है

अच्छी बुरी आवाज से

सब का मन बहलाते है

 

गर लिखना अच्छा लगता

तो कागज कलाम उठाते है

कुछ लिख कर आज हम

चलो सब को सुनाते है

 

गिटार गर तुम्हे पसंद हो

तो वादक बन जाते है

कुछ पुराने गीतों की आज

नई धुन बनाते है

 

यदि नाच का शोंक अधूरा

तो चलो ठुमके लगाते है

घर के सब लोगो को भी

चलो आज नचाते है

 

आओ पुरानी एलबम देखे

आनंद विभोर हो जाते है

बचपन की यादों संजोए

सपनो मे खो जाते है

 

कभी मूवी कभी सीरियल

कभी खबरें चलाते है

अपना पसंदीदा चेनल देख

आओ समय बिताते हैं

 

यदि खाना बनाना भाता हो

सब को पका कर खिलाते है

अपनी पाककला का आज

चलो लोहा मनवाते है

 

यदि सफ़ाई अच्छी लगती

तो घर को चमकाते है

हर वस्तु को इस की आज

तरतीब से सजाते है

 

आओ बच्चो के संग

थोड़ा समय बिताते हैं

थोड़ा उनको समझे हम

थोड़ा उनको समझाते है

 

कैरम शतरंज लूडो खेले

ताश की बाजी लगाते है

आओ आज अपनो से हारे

हार कर जीत जाते है

 

माता पिता के पास बैठ

उनके चरण दबाते है

उनके अनुभव से आज

अपना ज्ञान बढ़ाते है

 

कुछ रूठे रिश्तों को भी

चलो फ़ोन लगाते है

वक्त नही हमारे लिए कहते

उन से कुछ बतियाते है

 

प्रकति से यदि प्रेम है

तो माली बन जाते है

फूलों पत्तियों को आज

चलो दोस्त बनाते है

 

यदि प्रेम हो पशुओं से

चलो उनको नहलाते है

कुछ उन की भी सुनते है

कुछ अपनी उन्हें सुनाते है

 

व्यायाम भी कर के थोड़ा

शरीर को स्वस्थ बनाते है

आसन और प्राणायाम से

इम्युनिटी को बढ़ाते है

 

यदि भक्ति में रस हो आता

तो धर्मग्रंथ उठाते है

श्रद्धा से उसको पढ़ते

भाव विभोर हो जाते है

 

यदि अध्यात्म में रुचि हो

तो आओ ध्यान लगाते है

कस्तूरी है अपने ही भीतर

चलो ढूंढ कर लाते है

 

वाट्सएप्प फेसबुक को

थोड़ा कम चलाते है

ऊपर जो काम बताए

उनमे समय बिताते हैं

 

चिंतन करे विचार करे

चलो योजना बनाते है

अच्छा और सफल इंसान

चलो दोनों बन जाते है

 

इस तरह से हम अपने

लॉक डाउन को बिताते हैं

कोरोना की कारण मिला

इसे सही उपयोग में लाते है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *