Add Your Heading Text Here

आज “शहीदी दिवस” पर सभी शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करती मेरी ये कविता…

शहीदी दिवस
————-

आओ शहीदों को याद करें
शहीदी दिवस मनाएँ हम ।
श्रद्धा सुमन अर्पित करें
चरणो में शीश झुकाएँ हम ।।

भगत राजगुरु और सुखदेव के
भावों पर फ़ूल चढ़ाएँ हम ।
याद करें उन वीरों को
सिंहो पर गर्व मनाएँ हम ।।

हँसते हँसते वरा मौत को
शहादत का जश्न मनाएँ हम ।
आओ सीखें जीने का मतलब
औरों पर जान लुटाएँ हम ।।

हमारी ख़ातिर चढ़ गए फाँसी
उनको ना लज्जाएँ हम ।
मुक्त हों हर दासता से
शहीदी दिवस मनाएँ हम ।।